Advertisment

Shahjahanpur News: एक वैक्सीन, हजारों जिंदगियों की कैंसर से सुरक्षा, GGIC में उड़ान संस्था का बड़ा कदम

शाहजहांपुर के जी.जी.आई.सी. स्कूल में उड़ान एक उम्मीद संस्था द्वारा सर्विक्स कैंसर पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने टीकाकरण की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जी.जी.आई.सी.स्कूल में गुरुवार को उड़ान एक उम्मीद संस्था द्वारा सर्विक्स कैंसर के प्रति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को सर्विक्स कैंसर के बचाव हेतु वैक्सीन और उससे जुड़ी जानकारी प्रदान करना रहा।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. दीपा दीक्षित ने सर्विक्स कैंसर उसके लक्षण बचाव एवं टीकाकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कैंसर महिलाओं में गुप्तांगों से जुड़ा एक गंभीर रोग है। लेकिन सही समय पर वैक्सीन लेकर इससे बचा जा सकता है।

संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक चार विद्यालयों में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं और उनके अनुसार समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता अभी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक स्थिति है कि शिक्षित वर्ग में भी सर्विक्स कैंसर के टीके को लेकर सजगता नहीं है। ऐसे में समाज को समय रहते जागरूक करना बेहद आवश्यक है। विशेष रूप से तब जब भारत सरकार जल्द ही इस टीकाकरण को देशभर में प्रारंभ करने जा रही है।

Advertisment
Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस मौके पर संस्था की सचिव सोनिया गुप्ता महामंत्री शैली गुप्ता और विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सभी शिक्षकों प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

Advertisment

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Shahjahanpur News : नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार, पुलिस प्रशासन बेपरवाह

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Advertisment
Advertisment