Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक माह तक तीन प्रवर्तन टीमों का गठन

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए शासन ने तीन टीमें गठित की हैं। यह टीमें वन्य जीवों की रक्षा के लिए भ्रमण करेंगी। शासन के निर्देश पर टीमों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। शासन की ओर से यह निर्देश मिले हैं।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संंवाददाता

वन विभागकी ओर से वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक माह तक तीन प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीम अपने-अपने प्रभारी के नेतृत्व में 8-8 घंटे भ्रमणशील रहेंगी। वन क्षेत्राधिकार सदर शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि टीम संख्या एक रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक भ्रमणशील रहेंगी। इसमें वे स्वयं प्रभारी हैं। इसके अलावा टीम में वन दरोगा सुशील कुमार, माली सल्लू, नरेश और विनोद शामिल हैं। टीम संख्या दो प्रात:  छह बजे से दोपहर दो बजे तक भ्रमणशील रहेंगी। इसमें प्रभारी डिप्टी रेंजर अजय सिंह राना, वन दरोगा रामकुमार, अमिता पटेल, सुधा श्रीवास्तव, अपूर्वा शर्मा शामिल हैं। टीम संख्या तीन दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक भ्रमणशील रहेंगी। इसमें वन दरोगा कुशेंद्र पाल सिंह प्रभारी, वन दरोगा पुष्पेंद्र कन्नौजिया, वन दरोगा शिव बरन यादव, न्यूनतम वेतन कर्मी मुकेश सिंह, संदीप सिंह शामिल हैं। तीनों टीमें क्षेत्र वन्य जीवों की तस्करी एवं पेड़ कटान रोकने का कार्य करेंगी।

वन भूमि में पेड़ क्षतिग्रस्त करने पर डंपर कब्जे में लिया

शाहजहांपुर। वन विभाग ने हरदोई रोड पर गांव कनेंग के पास वन भूमि में पेड़ों को क्षतिग्रस्त कर खनन करने के आरोप में एक डंपर को कब्जे में लिया है। हालांकि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डंपर हाईवे पर कार्य करा रही किसी कार्यदायी संस्था का बताया जा रहा है। 
वन क्षेत्राधिकारी सदर शत्रुघन प्रसाद ने बुधवार की रात हरदोई रोड परगांव कनेंग के पास से एक डंपर को कब्जे में लिया। आरोप है कि डंपर से वन भूमि पर खनन किया जा रहा था और वन भूमि पर लगे पेड़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। टीम डंपर को सदर रेंज कार्यालय ले आई। जांच में पता चला कि डंपर हाईवे निर्माण का कार्य करा रही किसी कार्यदायी संस्था का है। रेंजर शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि डंपर मालिक से इस संबंध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया है। यदि दस्तावेज सही पाए गए तो कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-

परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा

Advertisment
Advertisment