/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/kow9ip9jqqxSaCatQadW.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों के चालान से परेशान व्यापारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर चालान पर रोक लगाने की मांग उठाई। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
व्यापारियों ने कहा कि ग्राहक बाजार में खरीदारी करने आते हैं और दुकान के भीतर होने के कारण उन्हें पता भी नहीं चलता कि उनकी बाइक का चालान हो गया है। बाद में मोबाइल पर मैसेज आता है तो उन्हें चालान की जानकारी होती है। व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही ऑनलाइन शॉपिंग के कारण बाजार प्रभावित है। अब चालान के डर से दूर-दराज के ग्राहक आना बंद कर रहे हैं। सुरेंद्र सेठ ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो दुकानों का किराया और कर्मचारियों की तनख्वाह निकालना भी मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाजार में खड़ी बाइकों के फोटो खींचकर चालान काटना ग्राहकों के साथ अन्याय है। पुलिस को पहले दुकानदारों और व्यापार मंडलों से समन्वय करना चाहिए था।
ज्ञापन में शामिल व्यापारी:
ज्ञापन देने वालों में वेद प्रकाश गुप्ता, सचिन बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ, अमित शर्मा, सुशील दीक्षित, अखिल मिश्रा, कंचन गुप्ता, पंकज टंडन, रविन्द्र सिंह, हनी सिंह, रेहान मिर्जा, मुश्ताक अहमद, गुद्दू अंसारी, पंकज गुप्ता, विक्की अग्रवाल, कमल कुमार गुप्ता, आदिल, बंटी कालरा, शिव कुमार गुप्ता, सतनाम चावला, सुल्तान अहमद, प्रमोद मल्होत्रा, विवेक सहगल, हिमांशु गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, मधुरेश गुप्ता, अनूप खन्ना, प्रेम चंद्र, सच्चिदानंद आदि व्यापारी शामिल रहे।व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सचिव की लापरवाही से तंग महिला पहुंची एसडीएम कार्यालय, न्याय की लगाई गुहार