Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल निलंबित

शाहजहांपुर जनपद में तैनात दो मुख्य आरक्षी और छह आरक्षी को पुलिस अधीक्षक न निलंबित कर दिया है। यह आठ पुलिस कर्मी लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

पुलिस अधीक्षत कार्यालय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

शाहजहांपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जनपद के दो मुख्य आरक्षी और छह आरक्षी को अनुशासनहीनता में निलंबन करने के आदेश जारी किए हैं। आठ पुलिस कर्मियों के निलंबन से विभागीय कर्मचारियों में खलबली मची है। पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई इन पुलिस कर्मियों के लंबे समय से बिना किसी सूचना के गैर हाजिर रहने पर की है। बताया गया है कि दो मुख्य आरक्षी और छह आरक्षी लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं। इस संबंध में इन पुलिस कर्मियों को इनके गृह निवास के पते पर विभागीय तरफ से पत्राचार भी किया गया था। लेकिन इनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। गैरहाजिर रहने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई बुधवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई। 

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर न्यूज : पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Shahjahanpur News : जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी करेगी क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल, दस्ते को एसपी ने दिखाई हरीझंडी

विभागीय कार्रवाई के सीओ को दिए निर्देश

एसपी राजेश द्विवेदी ने निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों के लिए विभागीय जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसमें बर्खास्तगी भी हो सकती है। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Shahjahanpur News : पंजाब से लौटते समय युवक की रहस्यमयी मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

Shahjahanpur News : शाहजहाँपुर में जारी है ई-रिक्शों और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान

Advertisment
Advertisment