/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/wpxCLKlynKvKVOsGutTI.png)
क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल निगरानी दस्ता को हरीझंडी दिखाकर रवाना करते एसपी राजेश द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
अपराध करने के बाद गिरफ्तार अपराधी अब जमानत पर छूटकर आने के बाद भी पुलिस की निगाह से बच नहीं सकेगे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इन अपराधियों की निगरानी के लिए क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल नाम से निगरानी दस्ते का गठन किया है। यह दस्ता अब जमानत पर बाहर आते ही अपराधियों के पीछे लगा रहेगा। इसके लिए 22 मोटर साइकिल सवार पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। यह अपराधी की निगरानी करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने इस दस्ते को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपी राजेश द्विवेदीने बताया कि हाल के समय में घटित अपराधों की समीक्षा से यह स्पष्ट हुआ है कि पूर्व में संगीन आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो रहे हैं। यह स्थिति जनपद की कानून-व्यवस्था के लिए एक गम्भीर चुनौती प्रस्तुत कर रही है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर सीटीसी (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) निगरानी दस्ता का गठन किया गया। इस दस्ते में प्रत्येक थाने से दो-दो मुख्य आरक्षी/आरक्षियों की नियुक्ति की गई है, जो चिन्हित अपराधियों की पहचान, सत्यापन एवं सतत निगरानी का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूज ः तिलहर में किसने कर दी अज्ञात युवक की जलाकर हत्या
अपराधियों की रखी जाएगी सतत निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने निगरानी दस्ते की बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बताया कि निगरानी एवं सत्यापन के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगाः-
1. पिछले पांच वर्षों में संलिप्त निम्न प्रकार के अपराधियों का सत्यापन:
2 गुण्डा अधिनियम
3 गैंगस्टर अधिनियम
4 शस्त्र अधिनियम
5 छिनैती
6 चोरी / वाहन चोरी / तार आदि चोरी
7 हत्या / गैर इरादतन हत्या (धारा 302/304 IPC)
8 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अपराध
9 गौवध अधिनियम से संबंधित अपराध
10. हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी
11 टॉप टेन अपराधियों की पहचान एवं गतिविधियों पर नजर
12 इनामी अपराधियों की सतत निगरानी
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूज : पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सक्रिय अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों का मूल्यांकन एवं निगरानी
सीटीसी निगरानी दस्ता विशेष रूप से जेल से जमानत पर रिहा अपराधियों की तस्दीक कर उनकी सतत निगरानी करेगा, ताकि पुनः अपराध कारित करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पन्त, क्षेत्राधिकारी लाइन संजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।