/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/1npUn4dYGd7w1IdwUlDZ.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
सोशल मीडिया पर सक्रिय अफवाहबाजों के खिलाफ शाहजहांपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जनपद शाहजहांपुर में एक कथित आतंकी हमले से संबंधित एक भ्रामक एवं असत्य वीडियो वायरल हो रहा था जिसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया। थाना कोतवाली एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीमों ने वीडियो की गहनता से जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो पूरी तरह से असत्य, मनगढ़ंत और भ्रामक है तथा इसका कोई भी संबंध जनपद शाहजहांपुर से नहीं है।
अफवाह फैलाने वालों की पहचान हेतु आवश्यक तकनीकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही, इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 207/25 धारा 353 (1) बीएनएस तथा थाना साइबर क्राइम में मु0अ0सं0 10/2025 धारा 353 (1) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना अथवा वीडियो पर बिना सत्यापन के विश्वास न करें। यदि किसी को इस प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उसे तत्काल स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
शाहजहांपुर पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अफवाह फैलाना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: पुष्टाहार में घोटाले की बू, ट्रक भर पैकेट फेंके, पांचवें दिन भी जिम्मेदार खामोश
Shahjahanpur News: सदर बाजार थाने में एसपी की छापेमारी जैसी कार्रवाई, निरीक्षण में कई खामियां उजागर
सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन का लोकार्पण, मंत्री सुरेश खन्ना ने दी क्षेत्रवासियों को नई सौगात