/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/NqB6BAutd3sCavUEMUKx.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद की तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध शस्त्र रखने वाले एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का संदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भाँवरे दीक्षा अरुण के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे अभियुक्त शिशुपाल उर्फ नन्दी पुत्र ओमकार निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना तिलहर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना तिलहर में मु0अ0सं0 187/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अपराधिक इतिहास भी है संगीन
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 86/25 धारा 74 बी.एन.एस. व 7/8 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत भी मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और कांस्टेबल आशीष पंवार की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है। शाहजहांपुर पुलिस का यह अभियान जनपद को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण