Advertisment

Shahjahanpur News : ससुराल में ससुर और साले ने पीटा तो फंदे पर लटककर दे दी जान

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में मोहल्ला लोधीपुर निवासी एक युवक ने ससुराल में ससुर और साले द्वारा पिटाई करने से आहत होकर फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक ने सोमवार की शाम को अपनी ससुराल से घर लौटा था। आरोप है कि उसकी मोटर साइकिल भी छीन ली थी।

author-image
Harsh Yadav
 मृतक फाइल फोटो

मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शहर के मोहल्ला लोधीपुर में एक युवक ससुराल में ससुर और साले द्वारा पीटे जाने से इतना आहत हो गया कि उसने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। आरोप तो यह भी है कि ससुराल वालों ने पहले उसकी दहेज में दी गई बाइक छीन ली। फिर उससे हर महीने रुपये भी छीन लिए जाते थे। परिजनों ने बताया कि लोदीपुर मोहल्ला निवासी निशांत (24) सोमवार को साली के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल गांव सकुलिया गया था। फिर उसके बाद ससुराल वालों के साथ तिलकर करने के लिए मोहनपुर गांव गया था। दिन में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वह शाम को ससुराल लौट आया। ससुराल में साले और ससुर से कहासुनी हुई थी। जिसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सका। घर आकार फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए ससुर और साले को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशांत के चाचा व अन्य परिजनों ने बताया कि ससुराल में रिश्तेदारों और अन्य गांव वालों के सामने 

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने छोड़ी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ऐप्जा में हुए शामिल

साले और ससुर के साथ विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ससुराल पक्ष ने निशांत के साथ मारपीट की। अपमानित महसूस करते हुए निशांत वहां से चुपचाप अपने घर चला आया घर आकार अपने  कमरे में चला गया और खुद को अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से कोई आवाज़ न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए। निशात फंदे से लटका हुआ था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज : सड़क पर मिले धार्मिक पुस्तक के पन्ने , जलालाबाद में मचा बवाल 

लगातार मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे ससुराल वाले 

Advertisment

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि निशात को ससुराल में मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी और तिलक के दिन ससुर और साले ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है। निशांत की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और लोग घटना से स्तब्ध हैं। परिजन आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नत, एसपी ने किया पिपिंग समारोह

Advertisment
Advertisment