Advertisment

जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर

शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक मिजाजीलाल को वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रेणी-1 पर पदोन्नति मिलने पर सहयोग संस्था ने सम्मानित किया। इस दौरान अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। जनपदवासियों ने उन्हें शाहजहांपुर न छोड़ने की भावनात्मक अपील की।

author-image
Ambrish Nayak
मिजाजी लाल को मिला प्रमोशन का तोफा

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजीलाल को वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रेणी-1 के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर सहयोग संस्था,ने शुक्रवार को भावपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें में संस्था के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और अभिनंदन पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाकर उनके इस सफलता के पल को और भी खास बना दिया।

मिजाजी लाल को मिला प्रमोशन का तोफा
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:जेल सुधारों के मिसाल बने मिजाजी लाल, सरकार ने दिया big promotion

समारोह के दौरान सभी ने उनके प्रशासनिक कौशल और मानवीय व्यवहार की जमकर सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि  मिजाजीलाल के नेतृत्व में जिला कारागार की छवि पूरी तरह बदल गई है। अब जेल के नाम पर डर नहीं, बल्कि एक सकारात्मक सोच जुड़ गई है। उनके कार्यकाल में जेल प्रशासन में पारदर्शिता, अनुशासन और मानवता का नया अध्याय जुड़ा है।

Advertisment

जनपद के लोगों ने मिजाजीलाल जी से भावनात्मक आग्रह किया कि वे शाहजहांपुर को न छोड़ें, क्योंकि उनके व्यवहार और कार्यशैली ने सबके दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। अपने वक्तव्य में मिजाजीलाल ने कहा कि उन्हें हर स्थान पर सम्मान मिला, पर शाहजहांपुर की आत्मीयता और अपनापन ने उन्हें भावविभोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे निश्चित रूप से इस जिले के साथ जुड़े रहना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोगों का स्नेह और समर्थन उनके लिए जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।

जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने कहा कि उन्हें हर स्थान पर सम्मान मिला, पर शाहजहांपुर की आत्मीयता और अपनापन ने उन्हें भावविभोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे निश्चित रूप से इस जिले के साथ जुड़े रहना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोगों का स्नेह और समर्थन उनके लिए जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।

मिजाजी लाल को मिला प्रमोशन का तोफा
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ें:Education में नवाचार की मशाल , दिव्यांग और सामान्य बच्चों की उम्मीद बनीं माला सिंह

कार्यक्रम में उपस्थित:

कार्यक्रम में सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता (प्रधान जी), वरिष्ठ अधिवक्ता शाहनवाज खान, शिक्षाविद्  तराना जमाल, समाज सेविका रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता, शालू यादव, शिवम वर्मा, डॉ. पुनीत मनीषी, हरजीत सिंह, अमरदीप सिंह समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से मिजाजीलाल जी को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मिजाजी लाल को मिला प्रमोशन का तोफा
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह सम्मान समारोह न केवल पदोन्नति की खुशी का प्रतीक था, बल्कि जनपदवासियों के दिल से निकली एक सामूहिक प्रार्थना भी थी—"सर, आप यहीं रहिए!"

मिजाजीलाल
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

यह भी पढ़ें:जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल

यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,

Advertisment
Advertisment