Advertisment

Shahjahanpur News: पुलिस ने किया नजरअंदाज तो, पीड़ित पिता ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र के नदैइय्या रामपुर गांव निवासी किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया। जिसमें 16 वर्षीय किशोरी की बरामदगी के लिए पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।

author-image
Harsh Yadav
थाना कटरा

थाना कटरा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के थाना कटरा क्षेत्र के नदैइय्या रामपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व बाला जी मंदिर पर लगे मेले से बहला-फुसलाकर अपहृत की गई 16 वर्षीय किशोरी की बरामदगी के लिए उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। पिता ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई वेबसाइट पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं और अपनी नाबालिग बेटी की सकुशल वापसी की मांग की है।शिकायती प्रार्थना पत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि बीते 12 अप्रैल 2025 को ग्राम नदैइय्या रामपुर के बाला जी मंदिर पर मेला लगा था। उनकी 16 वर्षीय पुत्री मेले में बाला जी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी, लेकिन तब से आज तक घर वापस नहीं लौटी है। पिता का आरोप है कि ग्राम पिपरी खुर्द निवासी दीपक भुर्जी उनकी नाबालिग बेटी को गलत इरादे से अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया है।


पिता ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी के अपहरण को डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस अब तक उनकी अपहृत पुत्री को बरामद नहीं कर पाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने अपहरणकर्ता दीपक भुर्जी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। पिता के अनुसार पुलिस ने उनकी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट तो लिख ली है लेकिन उसे 'ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए हताश पिता ने अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस सर्विलांस के जरिए पता लगा रही है। हालाँकि किशोरी के पिता के आरोपों और पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगे हुए हैं जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और कब तक किशोरी की सकुशल बरामदगी हो पाती है।

यह भी पढ़ें:-

Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी

B.Ed. Joint Entrance Exam 2025: शाहजहांपुर में कुल 378 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई दोनों पालिया

Shahjahanpur News:शाहजहांपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत

Advertisment
Advertisment