थाना कटरा Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना कटरा क्षेत्र के नदैइय्या रामपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व बाला जी मंदिर पर लगे मेले से बहला-फुसलाकर अपहृत की गई 16 वर्षीय किशोरी की बरामदगी के लिए उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। पिता ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई वेबसाइट पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं और अपनी नाबालिग बेटी की सकुशल वापसी की मांग की है।शिकायती प्रार्थना पत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि बीते 12 अप्रैल 2025 को ग्राम नदैइय्या रामपुर के बाला जी मंदिर पर मेला लगा था। उनकी 16 वर्षीय पुत्री मेले में बाला जी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी, लेकिन तब से आज तक घर वापस नहीं लौटी है। पिता का आरोप है कि ग्राम पिपरी खुर्द निवासी दीपक भुर्जी उनकी नाबालिग बेटी को गलत इरादे से अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया है।
पिता ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी के अपहरण को डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस अब तक उनकी अपहृत पुत्री को बरामद नहीं कर पाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने अपहरणकर्ता दीपक भुर्जी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। पिता के अनुसार पुलिस ने उनकी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट तो लिख ली है लेकिन उसे 'ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए हताश पिता ने अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस सर्विलांस के जरिए पता लगा रही है। हालाँकि किशोरी के पिता के आरोपों और पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगे हुए हैं जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और कब तक किशोरी की सकुशल बरामदगी हो पाती है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी
Shahjahanpur News:शाहजहांपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत