/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/bYbd2WNzFSdlh3CDxObi.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क
शाहजहांपुर में सोमवार को मौसम भीषण गर्मी का रहेगा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।दिनभर में 10% संभावना बारिश की है, जिसमें धूप और बादलों की आवाजाही हो सकती है। हवा की गति 10-15 किमी/घंटा होने की संभावना है, जो पश्चिम दिशा से आएगीं। मौसम विभाग ने शाहजहांपुर में 2 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संसंभावनाभई जताई है, जिसमें हवाओं की गति 40-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।इसके अलावा, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि शाहजहांपुर में बिजली गिरने की भी संभावना है। तो अगर आप शाहजहांपुर में हैं तो अपने साथ आवश्यक सामग्री रखें और मौसम की जानकारी लेते रहें।
तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अचानक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी क्योंकि 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी जल्द ही देखने को मिल सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं का असर
उप्र मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य पाकिस्तान से लेकर हरियाणा तक बने चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवाएं उत्तर प्रदेश में मौसम को प्रभावित कर रही हैं। इसके परिणामस्वरूप 2 जून से प्रदेश के पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। 3 जून को प्रदेश के दोनों मौसम उप-प्रभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी (40–60 किलोमीटर/घंटा) भी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत