/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/yafafd-2025-06-25-20-01-50.jpg)
यादव समाज का आक्रोश, महासभा ने सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यादव समाज से जुड़े एक कथा वाचक के साथ हुई अमानवीय जातिगत घटना को लेकर पूरे प्रदेशभर में रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, शाहजहांपुर की ओर से मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 22 जून को इटावा जनपद के वकैबर थाना क्षेत्र अंतर्गत वादरपुर गांव में कथा वाचक श्री मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगियों के साथ शर्मनाक घटना हुई। असामाजिक तत्वों ने पहले उनके साथ मारपीट की, फिर चोटी काटी गई, सिर मुंडवाया गया, नाक रगड़वाई गई और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/yadav-2025-06-25-20-04-50.jpg)
महासभा के पदाधिकारियों ने घटना को जातिगत विद्वेष से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ यादव समाज का अपमान है बल्कि भारतीय संविधान की आत्मा समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे को भी ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है।ज्ञापन में मांग की गई कि इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को तत्काल चिन्हित कर उनके विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित को प्रशासनिक सुरक्षा और उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष बालकराम राम यादव के अलावा अशोक कुमार यादव, महेंद्र पाल यादव, कैलाश यादव, बब्लू यादव, अजय यादव और पार्थ यादव शामिल रहे।महासभा ने चेताया कि यदि इस मामले में शीघ्र न्याय नहीं मिला तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार