Advertisment

Shahjahanpur News : थाने में युवकों ने की पुलिस से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। थाने में कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। यह घटना तब हुई जब पुलिस दो बुलेट सवार युवकों को थाने लाई थी।

author-image
Harsh Yadav
थाने में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया

थाने में कुछ युवक जमकर हंगामा करते Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

शहर के सदर बाजार थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार शाम थाने में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया, पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक कर डाली। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसे बाद में एक युवक ने रौब दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर गाने के साथ पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।घटना की शुरुआत लाल इमली चौराहे से हुई, जहां दवा लेकर लौट रही एक महिला को बुलेट सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी। हंगामा होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सदर बाजार थाने ले आई।कुछ देर बाद दोनों के साथी युवक थाने पहुंचे और उन्हें छुड़ाने की ज़िद करने लगे। पुलिस के समझाने पर वे युवक उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगे। 

एक युवक ने एक दरोगा का हाथ पकड़ लिया और जबरन छुड़ाने की कोशिश करता रहा। युवकों ने करीब दो घंटे तक थाने में हंगामा किया और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की।चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिसकर्मी सख्त कार्रवाई करने के बजाय युवकों को शांत कराने में ही लगे रहे। जिस बुलेट से हादसा हुआ, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं थी, फिर भी पुलिस ने किसी युवक को गिरफ्तार नहीं किया। सबसे गंभीर बात यह रही कि थाने में हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सदर पुलिस ने अपने आलाधिकारियों को नहीं दी और मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन युवकों में से एक ने ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें गाना जोड़कर अपने रौब का प्रदर्शन किया गया।अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है। फिलहाल आला अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि अगर वीडियो वायरल न होता तो क्या यह मामला यूं ही दबा दिया जाता?

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment
Advertisment