/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/5DhFWh7GD2Ie8HAzJfCa.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
अजीजगंज नायरा पेट्रोल पंप पर पानी पीने के कारण तीन युवकों को बेरहमी से पीटा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार करीब साढ़े 10 बजे दल सिंह अपने दो साथियों धीरज और सचिन के साथ पेट्रोल पंप पर पानी पीने गए थे। वहां मौजूद पेट्रोल पंप मैनेजर रीटू सिंह ने उन्हें अपशब्द कहे और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/MKtDpOe9OvFbSTOsilwA.jpg)
युवकों ने जब इस अपमान का विरोध किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि मैनेजर ने अपने चार सहयोगियों रिषभ, मोनू, अमित और सचिन को बुलाकर युवकों पर लोहे की रॉड से हमला किया। साथ ही हाथ-पैर से भी बेरहमी से पिटाई की गई। इस हमले में दल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी नाक और सिर में गहरी चोटें हैं। घायल युवक दल सिंह एलएलबी का छात्र है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल की तहरीर पर पेट्रोल पंप मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती है और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना के संबंध में प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें;
स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा जलालाबाद का बाल विकास विभाग, पोषाहार तक नहीं मिल पा रहा बच्चों को
Shahjahanpur News: गली में मकान, मोहल्ले में तकरार -SDM पहुंचे सुलह कराने