/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/fjm83EZxf7QHgjI9kGM1.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
रामा मिश्रा उत्तर प्रदेश चैलेंजर ट्रॉफी वेटरन्स 2025 में शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट का आयोजन कानपुर के देव क्रिकेट ग्राउंड में किया गया, जिसमें यूपी नॉर्थ ज़ोन टीम ने साउथ ज़ोन को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
मनोज यादव की रणनीति और नेतृत्व ने दिलाई जीत
कप्तान डॉ. मनोज यादव ने शानदार रणनीति से मैच का रुख पलट दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो उनके आत्मविश्वाश को दर्शाता था। साउथ ज़ोन की ओर से संदीप मल्होत्रा (71 रन) और प्रशांत मालवीय (64 रन) की दमदार पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाए। उनका गेंदबाजों का बेहतरीन और सटीक उपयोग कमाल का रहा । उन्होंने खुद दो विकट चटकाए, वही जगदीश सक्सेना ने भी सटीक लाइन-लेंथ से 2 विकेट लेकर साउथ जोन की रफ्तार थाम ली।
फील्डिंग सेटअप इतना मजबूत था की बल्लेबाज रन के लिए जूझते रहे। मनोज की शांत,पारिपक्व कप्तानी और जगदीश की धारदार गेंदबाजी ने जीत की नीव रखी।
इरफान की नाबाद पारी ने मोड़ा मैच का रुख
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ ज़ोन की टीम ने बेहद आक्रामक और संतुलित बल्लेबाज़ी की। इरफान खान ने नाबाद 81 रन और रवि चावला ने 84 रन की तूफानी पारी खेली। टीम ने 19 ओवर में 185 रन बनाकर मात्र 1 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए इरफान खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि कप्तान डॉ. मनोज यादव को ‘बेस्ट परफॉर्मर’ के रूप में सराहा गया।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : रूठे मन मिले, परिवार फिर खिले 22 मामलों में तीन दंपत्तियों में बनी सहमति
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर आलम, सचिव मयूर खन्ना, उपाध्यक्ष राजी उल्ला खान, कोषाध्यक्ष पंकज तिवारी, व यूपीसीए अपेक्स मेंबर आनंद पाठक ने खिलाड़ियों को बधाई दी और इस जीत को शाहजहांपुर के लिए गौरव का क्षण बताया। कोच अभय सिंह गुर्जर, अमित चौधरी, फरीद, रजत, सौरभ आहद, और फिरोज खान ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जताई। यह जीत शाहजहांपुर के वेटरन क्रिकेट के लिए मील का पत्थर मानी जा रही है।
इरफान का हर शॉट दिल में उतर गया ! इतनी सधी हुई और दमदार पारी बहुत कम देखने को मिलती है। शाहजहांपुर को उन पर गर्व है।"
– नूर आलम, वेटरन एसोसिएशन अध्यक्ष
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/7kyZQfEbktbiyGVmqrEX.jpg)
"मनोज यादव ने कप्तानी में जो परिपक्वता दिखाई, वह काबिले-तारीफ है। टीम को एकजुट रखा और जीत दिलाई। शानदार लीडर!"
– अभय गुर्जर, क्रिकेट कोच, शाह क्लब
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/sEdleYZbwuhswTpcUOhe.jpg)
"हम सभी ने मैच लाइव देखा और हर रन पर तालियाँ बजाईं। ऐसा लगा मानो पूरा शाहजहांपुर मैदान पर उतर आया हो!"
– मयूर खन्ना, सचिव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/MeszZ28SwriP0ZtB610j.jpg)
इरफान खान और मनोज यादव ने दिल जीत लिया! ऐसे मैच देखकर लगता है कि शाहजहांपुर का भविष्य क्रिकेट में सुनहरा है।
– अजय प्रताप सिंह यादव, क्रिकेट प्रेमी , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : आंधी ने बुझाई रोशनी, घंटों अंधेरे में डूबा शाहजहांपुर