Advertisment

Shahjahanpur News : आंधी ने बुझाई रोशनी, घंटों अंधेरे में डूबा शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में शुक्रवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। बिजली विभाग की टीमें देर रात तक मरम्मत में जुटी रहीं, क्षेत्रों में धीरे-धीरे आपूर्ति बहाल की गई। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संयम बरतने की अपील की है।

author-image
Ambrish Nayak
आंधी ने बुझाई रोशनी

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने बिजली व्यवस्था की कमर तोड़ दी। करीब आधे जिले में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रही। शाम को आई तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के तार टूट गए, जिससे आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

खुदागंज, परौर, बंडा और पुवायां जैसे कस्बों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी के चलते बिजली के पोल झुक गए और हाईटेंशन लाइनें क्षतिग्रस्त `हो गईं। कई स्थानों पर तार टूटकर सड़कों और खेतों में गिर गए, जिससे न सिर्फ बिजली आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि खतरे की स्थिति भी बनी रही। शहर के मोहल्लों में भी रातभर अंधेरा छाया रहा। गर्मी से बेहाल लोग पूरी रात जागते रहे और बिजली विभाग को बार-बार फोन कर स्थिति की जानकारी लेते रहे।

यह भी पढ़ें:धर्मः ऋृंगी ऋृषि की तपस्थली ढाई घाट में चैत्र पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

शनिवार देर रात तक सही हो सकी बिजली आपूर्ति

बिजली विभाग की टीमें देर शाम से ही मरम्मत कार्य में जुट गई थीं, लेकिन कई स्थानों पर फॉल्ट गंभीर होने के कारण आपूर्ति बहाल करने में देर हुई। खुदागंज और परौर में देर रात आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल की जा सकी, जबकि बंडा और पुवायां में शनिवार सुबह तक ही आपूर्ति सामान्य हो पाई। बिजली विभाग के एक्सईएन ने बताया कि आंधी से कई जगहों पर लाइन फॉल्ट हुआ है, जिनकी मरम्मत की जा रही है। विभाग के अनुसार शनिवार तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और बिजली तारों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई है, ऐसे में सतर्कता बरतना आवश्यक है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम तीर्थ पर श्रद्धा का सैलाब, बजरंग बली के लगे जयकारे

यह भी पढ़ें:मौसम: शाहजहांपुर में आज भी आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment