Advertisment

चैलेंजर ट्रॉफी में शाहजहांपुर की दहाड़, डॉ. मनोज यादव को कप्तानी की कमान

रामा मिश्रा उत्तर प्रदेश चैलेंजर ट्रॉफी 2025 में शाहजहांपुर के डॉ. मनोज यादव को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इरफान खान और मोहित पटेल भी टीम में शामिल, मुकाबला 12 अप्रैल को कानपुर में खेला जाएगा।"

author-image
Ambrish Nayak
डॉ. मनोज यादव को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान नियुक्त

डॉ. मनोज यादव को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान नियुक्त Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रामा मिश्रा यू.पी. चैलेंजर ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ ज़ोन टीम की कमान डॉ. मनोज यादव को सौंपी गई है। यह मुकाबला 12 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे डी.ए.वी. क्रिकेट मैदान, कानपुर में नॉर्थ ज़ोन बनाम साउथ ज़ोन के बीच खेला जाएगा।

शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर आलम, सचिन मसूद कमाल, सचिव मयूर खन्ना, उपाध्यक्ष राजी उल्ला खान, कोषाध्यक्ष पंकज तिवारी, और अपेक्स मेंबर श्री आनंद पाठक (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने इस चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कप्तान डॉ. मनोज यादव को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर

जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव का विषय

इसके अलावा कोच अभय सिंह गुर्जर, अमित चौधरी, फरीद, रजत, सौरभ आहद और फिरोज खान ने भी शाहजहांपुर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। जिले से इरफान खान और मोहित पटेल भी इस टीम का हिस्सा हैं, जिनका चयन ज़िले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।

Advertisment

गौरतलब है कि टीम का गठन चयन समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा की देखरेख में किया गया। टूर्नामेंट में शामिल अन्य खिलाड़ियों में ब्रिजेश कुमार, उरा अली, विराज बंसल, दिग्विजय सिंह, माजिद हसन, राहुल कपूर (उपकप्तान), अभिषेक द्विवेदी, मोहिब खान, अहमर खान, दीपक शर्मा, रवि चावला, जगदीश सक्सेना, और मुदित सनावर शामिल हैं। टीम के कोच प्रदीप सलवान हैं, जबकि आयोजन की देखरेख एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आई.एम. रोहतगी, सह-अध्यक्ष प्यूष अग्रवाल और सचिव गिरीश कपूर द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  शाहजहांपुर न्यूज : सड़क पर मिले धार्मिक पुस्तक के पन्ने , जलालाबाद में मचा बवाल

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग

Advertisment
Advertisment