/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/3srYEs4DAMt0jsxdcbEU.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जीएफ कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वेटरन क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम ने हरदोई वेटरन क्रिकेट टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में इरफान ने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी कर 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/WWA2ToBvW6oZMDxarMr9.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/TTxwPbdV5OnPoh1WV3JJ.jpg)
मैच की शुरुआत हरदोई वेटरन क्रिकेट टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के साथ हुई। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 101 रन बनाए। हरदोई की ओर से अश्वनी ने 23 रन और शान अहमद ने भी 23 रन की पारी खेली। शाहजहांपुर वेटरन की ओर से गेंदबाजी में इरफान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं कप्तान मनोज यादव और सुधीर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर वेटरन टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए मात्र नौ ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम ने केवल एक विकेट गंवाकर 102 रन बनाए। इमरान ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए, जबकि इरफान ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। मैच का शुभारंभ शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर आलम ने किया। इस मौके पर हरदोई वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर तिवारी, शाहजहांपुर एसोसिएशन के सहसचिव मयूर खन्ना, कोषाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं उपाध्यक्ष रजीउल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।वेटरन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। अब सीरीज का दूसरा मैच हरदोई में आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
यह भी पढ़ें:
ऋषिराम शर्मा की जयंती पर संकल्पित हुए साधक, मधुमेह निवारण शिविर में योग-प्राणायाम का अभ्यास
हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद
शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा चढ़ा 43 डिग्री पार, जानिए बचाव कैसे करें?