/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/KAtZdmHYYW1p7iIxDbYC.jpg)
श्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति ने शुरू की शीतल जल सेवा Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता।
जनपद मे भीषण गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य सेश्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समितिने सोमवार को एक सराहनीय पहल करते हुएहरदोई बायपासस्थित स्थल परशीतल जल सेवा (प्याऊ)का शुभारंभ किया। यह सेवा पूरेज्येष्ठ मासतक निरंतर जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत आने-जाने वाले राहगीरों एवं जरूरतमंदों को ठंडा व स्वच्छ पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
समिति अध्यक्ष लवकुश मिश्राने बताया कि “जनसेवा ही सच्ची सेवा है। हमारी यह पहल उन लोगों के लिए है, जिन्हें गर्मी में ठंडे पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह प्याऊ नगरवासियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि समिति का उद्देश्य हर वर्ष इस सेवा को और अधिक व्यापक रूप से फैलाना है।
Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित
CBSE Board 12th Topper 2025: शाहजहांपुर की आयुषी मिश्रा को मिले 99.4% अंक, देश भर में छाई
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: मथुरा से शाहजहांपुर तक, इन होनहारों ने मचाया धमाल!