Advertisment

Shahjahanpur News : श्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति ने शुरू की शीतल जल सेवा, राहगीरों को मिलेगा ठंडा पानी

शाहजहांपुर, मे भीषण गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से श्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति ने सोमवार को एक सराहनीय पहल करते हुए हरदोई बायपास स्थित स्थल पर शीतल जल सेवा (प्याऊ) का शुभारंभ किया।

author-image
Harsh Yadav
श्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति ने शुरू की शीतल जल सेवा

श्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति ने शुरू की शीतल जल सेवा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता।

जनपद मे भीषण गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य सेश्री लंगोटी वाले बाबा सेवा समितिने सोमवार को एक सराहनीय पहल करते हुएहरदोई बायपासस्थित स्थल परशीतल जल सेवा (प्याऊ)का शुभारंभ किया। यह सेवा पूरेज्येष्ठ मासतक निरंतर जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत आने-जाने वाले राहगीरों एवं जरूरतमंदों को ठंडा व स्वच्छ पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआतभगवान हनुमान जीके विधिवत पूजन से की गई। इसके पश्चातथाना आरसी मिशन प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ताने फीता काटकर सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता ने समिति के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा, "मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है और अन्य संस्थाओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए।" उन्होंने समिति के समर्पण और जनकल्याण के इस कदम को प्रशंसनीय बताया।

समिति अध्यक्ष लवकुश मिश्राने बताया कि जनसेवा ही सच्ची सेवा है। हमारी यह पहल उन लोगों के लिए है, जिन्हें गर्मी में ठंडे पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह प्याऊ नगरवासियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।उन्होंने यह भी कहा कि समिति का उद्देश्य हर वर्ष इस सेवा को और अधिक व्यापक रूप से फैलाना है।कार्यक्रम मेंसमिति के सक्रिय सदस्य अजय मिश्रा, विजय पाण्डेय, पवन मिश्रा, शिव कुमार दीक्षित, विवेक मिश्रासहितथाना आरसी मिशन का पूरा स्टाफमौजूद रहा। समिति के इस प्रयास की सभी स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की।यह पहल न सिर्फ सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देती है कि हर व्यक्ति और संस्था यदि चाहे, तो छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ी राहत दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित

CBSE Board 12th Topper 2025: शाहजहांपुर की आयुषी मिश्रा को मिले 99.4% अंक, देश भर में छाई

Advertisment

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: मथुरा से शाहजहांपुर तक, इन होनहारों ने मचाया धमाल!

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

Advertisment
Advertisment