Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

शाहजहांपुर के ब्लॉक कांट की ग्राम पंचायत आमोरा जाजलपुर और कौंढा की गोशालाओं में चारा पानी के अभाव में गोमाताएं दम तोड़ रही हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर पंचायत कर्मियों और पशु चिकित्साधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

एक ओर प्रदेश सरकार गोसेवा को धर्म और संस्कृति का हिस्सा बताकर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत इससे उलट है। जनपद के ब्लॉक कांट की ग्राम पंचायत आमोरा जाजलपुर और कौंढा की गोशालाएं सरकारी उपेक्षा और भ्रष्टाचार का शिकार बन गई हैं। यहां गोमाताएं चारे-पानी के अभाव में भूख से तड़प-तड़पकर दम तोड़ रही हैं।

गांव वालों का आरोप है कि मरी हुई गायों को उठाने तक की व्यवस्था नहीं है। उनके शव खुले में पड़े रहते हैं, जिन्हें कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आती हैं।

ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी तक लिप्त

Advertisment

ग्रामीणों ने बताया कि गोशालाओं के नाम पर लाखों रुपये का बजट आता है लेकिन उसका कोई उपयोग धरातल पर नहीं दिखता। चारा, पानी, छाया या देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान, ADO पंचायत, VDO और डॉक्टर सभी इस घोटाले में शामिल हैं। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब अधिकारी आते हैं तो पहले से सेटिंग कर ली जाती है। गायों की मौत और हालत की जानकारी तक छिपा दी जाती है नाम न बताने की शर्त पर एक ग्रामीण ने कहा।

गोशाला बना भ्रष्टाचार का अड्डा

स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार चारे की फर्जी बिलिंग कर लाखों रुपये निकाल लिए जाते हैं। कोई हिसाब-किताब नहीं रखा जाता। कई बार बीमार गायों के इलाज के नाम पर भी डॉक्टर सिर्फ फॉर्मेलिटी निभा कर चले जाते हैं।

Advertisment

प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश

पूरा प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे है। ब्लॉक व जिला स्तर पर संपर्क करने पर किसी ने जवाब नहीं दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और अधिक बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: गर्मी से बेहाल राहगीरों को लायंस क्लब सहेली ने पिलाया शरबत

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

केरुगंज चौराहा से बरेली हाईवे तक स्मार्ट रोड का रास्ता साफ, 11.10 करोड़ का बजट स्वीकृत

Advertisment
Advertisment