Advertisment

स्पोर्ट्सः हैंडबाल-बास्केटबाल और रेसलिंग में कई पुरस्कार जीत लाए शाहजहांपुर पुलिस के जवान

शाहजहांपुर पुलिस के जवान हैंडबाल, बास्केटबाल और बाडी बिल्डिंग, रेसलिंग आदि प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीतकर लाए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुरस्कार प्राप्त विभागीय खिलाड़ियों से बातचीत करके उत्साहबर्धन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ शील्ड जीतकर आए खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

शाहजहांपुर पुलिस के जवानों ने अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिताओं में उच्च प्रदर्शन किया। जवानों ने इसमें प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर शील्ड जीतीं। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शील्ड जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया। 

अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग, बाडी बिल्डिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता पुलिस लाइन बदायूं में 15 से 17 अप्रैल तक हुई। जिसमें शाहजहांपुर की टीम ने चार शील्ड प्राप्त कीं। वहीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हैंडबाल कलस्टर (महिला/पुरुष) (हैंडबाल तथा बास्केटबाल) प्रतियोगिता तीन से पांच मई तक बिजनौर में आयोजित प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की महिला टीम ने दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में हैंडबाल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपदीय पुलिस का नाम रोशन किया। जिनके उत्साहवर्धन के लिए अधीक्षक शाहजहांपुर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर भविष्य के लिये उनका मनोबल बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक ने कुशल टीम गठित करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा टीम इंचार्ज असमा बेगम ने टीम को नियमित अभ्यास कराते हुए जनपदीय टीम द्वारा उच्च प्रदर्शन करने पर प्रशंसा की गई। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

India-Pakistan War: सोफिया-व्योमिका से एक कदम आगे बढ़ पाकिस्तान के विमानों की टोह लेकर खाक कर रहीं शाहजहांपुर की ग्रुप कमांडर शुभांगी

महिला आयोग की सदस्य 14 मई को करेंगी शाहजहांपुर में जनसुनवाई, निरीक्षण व समीक्षा बैठक

Bollywood की गूंज में शाहजहांपुर का सुर-रिलीज हुआ म्यूज़िक एल्बम 'धोखा है यहां'

Advertisment

 

Advertisment
Advertisment