Advertisment

महिला आयोग की सदस्य 14 मई को करेंगी शाहजहांपुर में जनसुनवाई, निरीक्षण व समीक्षा बैठक

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी 14 मई को शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे जनसुनवाई करेंगी जेल की महिला बैरक आंगनबाड़ी केंद्र व CHC,PHC का निरीक्षण करेंगी तथा महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी लेंगी।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारीPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी 14 मई को शाहजहांपुर के दौरे पर रहेंगी।

इस दौरान वे सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई करेंगी, जिसमें जिले की महिलाएं अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे आयोग के समक्ष रख सकेंगी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया जा सके।

जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने जानकारी दी कि जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, मानसिक शोषण सहित अन्य महिला सुरक्षा और अधिकार से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त आयोग की सदस्य द्वारा जेल में महिला बैरक का निरीक्षण ददरौल ब्लॉक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक भी प्रस्तावित है। प्रोबेशन अधिकारी ने जिले की समस्त महिलाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई में भाग लें और अपने अधिकारों की रक्षा हेतु अपनी समस्याएं साझा करें। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि महिलाएं अपने प्रार्थना पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लाना न भूलें।

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: अधीक्षण अभियंता जे.पी. वर्मा पर गिरी गाज, डीएम ने किया सस्पेंड

Shahjahanpur News: तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Advertisment

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Advertisment
Advertisment