Advertisment

weather alert: तेज हवा और गरज के साथ हुई हल्की बारिश, किसानों में बंधी धुकधुकी, दो दिन और खराब रहेगा मौसम

जनपद में गुरुवार को सुबह सुबह तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे, बारिश शुरू हो गई। मौसम अगले दो दिनों तक खराब रहने का अनुमान है। किसानों को इस मौसम से परेशानी हो सकती है। गेहूं की कटाई और मड़ाई चल रही है। अधिक बारिश से नुकसान हो सकता है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

मौसम का हाल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद में गुरुवार की सुबह तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम बदलने से जहां किसानों के दिल धड़कने लगे वहीं तापमान में गिरावट महसूस की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक 11 से 12 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। किसानों के लिए गेहूं की कटाई और मड़ाई के लिए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 11 और 12 अप्रैल को मौसम खराब रहेगा। तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से पूरबा नम हवाएं आ रही हैं। जबकि मध्य क्षोभ मंडल में पछुबा गरम हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में आंधी और तूफान की स्थिति पैदा हुई है। कहीं अधिक तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। मौसम की इस स्थिति में किसानों को गेहूं की फसल की कटाई और मड़ाई के लिए अलर्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर के इस मंदिर का रहस्यमयी इतिहासः कपाट बंद, छह माह को मंदिर में विराजीं माता रानी, पुजारी ही लगाएंगे भोग और करेंगे पूजा

किसानों के लिए किया गया है अलर्ट

मौसम केंद्र की ओर से जारी किए गए अलर्ट में किसानों को सचेत किया है। तराई इलाके में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना मिली है। मौसम 11 और 12 अप्रैल को भी खराब रहने के आसार हैं। इससे बचने के लिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयार गेहूं की फसल न काटें। अगर फसल कट गई है तो सुरक्षित स्थान पर रखें। किसी टिनशेड के नीचे, पेड़ के नीचे खड़े न हों। अपन मोबाइल को फ्लाइट मूड में रखें, ताकि गरज चमक के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के प्रभाव से बच सकेंगे। मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि किसानों के लिए आगामी दो दिन बेहद सतर्कता के साथ काम करने के हैं। 

Advertisment
Advertisment