/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/yJX1QUcif555tGLqQk2k.jpg)
किया थाना रामचन्द्र मिशन का औचक निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को थाना रामचन्द्र मिशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर, रजिस्टर संख्या 04 सहित अन्य अभिलेखों की जांच की। उन्होंने थाना प्रभारी से लंबित मामलों की स्थिति, दर्ज प्रार्थना पत्रों की वर्तमान स्थिति और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : गल्ला आढ़ती का शव नाले में मिल , स्वजन ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए थाना परिसर के कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, एवं मैस का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हवालात में विशेष रूप से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए मुख्य निर्देशों में सभी प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, थाने की नियमित सफाई, लावारिस वाहनों के सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था, अभिलेखों का अद्यतनकरण, महिला संबंधित अपराधों का त्वरित निस्तारण, और थाने में रखे गए शस्त्रों की नियमित सफाई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : गल्ला आढ़ती का शव नाले में मिल , स्वजन ने जताई हत्या की आशंका
थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कार्यदक्षता की होगी जांच
उन्होंने न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने तथा शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की जांच करने तथा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:: शाहजहांपुर न्यूजः समाजवादियों ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती
यह भी पढ़ें::मौसम: शाहजहांपुर में आज भी आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना