Advertisment

रहस्य गहराया : तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष के चालक की संदिग्ध मौत

तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष के चालक की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों और स्वजन ने जांच की मांग की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

author-image
Anurag Mishra
संदिग्ध मौत

नगर पालिका परिषद तिलहर के कर्मचारी सत्यपाल का फोटो Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता

तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम के निजी कार चालक और सफाई नायक सत्यपाल की हल्द्वानी में अचानक मौत हो गई। उनकी मौत के कारणों को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सत्यपाल के मुंह से नीले झाग निकल रहे थे, जिससे उनकी मृत्यु को संदिग्ध माना जा रहा है।स्थानीय लोगों और स्वजन ने जांच की मांग की है। 

यह भी पढ़ें:डेंटल और ओरल हेल्थ हाइजीन के लिए जागरूकता अभियान

स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रतिनिधि 

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका तिलहर से कई सभासद और उनके स्वजन मौके पर पहुंचे। सत्यपाल के परिवार के सदस्य भी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की बारीकी से जांच करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Roshni Nadar: अंबानी-अडाणी को देंगी टक्कर, कैसे बनीं Third Richest Indian Woman | YOUNG Bharat News

पोस्टमार्टम को लेकर दबाव, असमंजस में स्वजन 

सूत्रों के मुताबिक, सत्यपाल के स्वजन पर पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बनाया जा रहा है। मृतक के भाई प्रेमपाल इस दुखद घटना के बाद मानसिक रूप से बेहद आहत हैं। वह किसी निर्णय पर पहुंचने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में स्वजन और प्रशासन के बीच आगे क्या निर्णय लिया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश न देने पर टीकाराम जुली ने किया विरोध |Rajasthan |YOUNG Bharat News

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुल सकता मौत राज 

सत्यपाल की मृत्यु को लेकर कई संभावित कारणों की चर्चा हो रही है, लेकिन असली वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा में है। पुलिस प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सत्यपाल की मौत के पीछे की सच्चाई सामने लानी होगी। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह एक सामान्य मृत्यु थी या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल: शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत की जताई उम्मीद

Advertisment

Advertisment
Advertisment