/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/98PPYAmHkmEAEyxHR5J6.jpg)
बरेली। देश की प्रतिष्ठित संस्था भारत केयर संस्था के द्वारा कोलगेट के साथ मिलकर संयुक्त रूप से *उज्जवल मुस्कान, उज्जवल भविष्य*अभियान के तहत डेंटल केयर और ओरल हेल्थ हाइजीन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसमें मुख्य प्रशिक्षक मोहित शर्मा संस्था के मुख्य प्रशिक्षक मजहर अली के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्कूलों के छात्र छात्राओं को ओरल केयर और डेंटल हाइजीन के लिए मुख्य पांच बातों पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें-मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है श्रीमद् भागवत कथा
प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना दो बार करना चाहिए ब्रश: मोहित
हमें किस प्रकार से ब्रश करना चाहिए। दिन में दो बार- सुबह उठने के बाद एवं शाम को सोने से पहले ब्रश करना चाहिए। ब्रश को 3 महीने के अंतराल पर बदलने के साथ ही, जो लोग तंबाकू सिगरेट का सेवन करते हैं। उनको वह सब करने से मना करना चाहिए। जंक फूड जैसे- टिक्की,बताशे, चाऊमीन, मोमोज, बर्गर, पिज़्ज़ा आदि न खाकर घर में बना स्वादिष्ट एवं हेल्दी भोजन का सेवन करना चाहिए। ऐसा भोजन, जो विटामिन और प्रोटीन युक्त हो। बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी कार्यक्रम आयोजन में सहयोग मिल रहा हैं।
इसे भी पढ़ें-इज्जतनगर मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे की से राजभाषा प्रचार प्रसार के लिए कार्यान्वयन समिति की बैठक
डेंटल किट बच्चों को प्रदान किये गए।
मोहित शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा बच्चों को डेंटल किट जिसमें पेस्ट एवं ब्रश और ब्रशिंग कैलेंडर भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा। बच्चे अपनी रोजाना की आदत में यह सभी बातों का ध्यान रखते हुए मॉनिटर करते रहें। उनमें रोजाना यह सब करने की आदत विकसित हो सके। मोहित शर्मा ने बताया कि संस्था की तरफ से स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात स्कूल प्रशासन को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-कार चालक को नींद की झपकी आने से हो गया भीषण सड़क हादसा, तीन यात्रियों की मौत
स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
मोहित शर्मा अपने साथी आलोक पटेल,सुशील,आनंद,सिद्धांत, प्रकाश रावत,अभिषेक,नितिन,सुधांशु,सौरभ,रामेंद्र,जितेन्द्र सहित 17 युवाओं के साथ इस जागरूकता कार्यक्रम को जनपद सहित समस्त विकासखंडों में चला रहे हैं। मजहर अली का कहना हैं कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों को अपने स्वास्थ्य के अहम हिस्सा मुंह और दांतों की स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है, जिससे वह स्वस्थ्य रहें।