Advertisment

बीएसए कार्यालय पर शिक्षक संघ का महाधरना, पुरानी पेंशन बहाली व अधिकारों के लिए हुंकार

शाहजहांपुर के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1 मई को शाहजहांपुर में बीएसए कार्यालय पर महाधरना करने का ऐलान किया। पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के अधिकारों के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील।

author-image
Ambrish Nayak
शिक्षक संघ धरना

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों पर हो रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों का विरोध और शिक्षकों के मान-सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर महाधरने का ऐलान किया है। इसको लेकर शिक्षक संगठन में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है।

सोमवार को शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि यदि शिक्षक समय रहते संगठित नहीं हुए, तो भविष्य में उन्हें बंधुआ मजदूर जैसा जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन करें। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को चेताया कि कार्यक्रमों में निष्क्रियता और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने शिक्षकों से अपील की कि यह धरना प्रदर्शन किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि समस्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी संख्या में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, उतनी ही सरकार पर दबाव बनेगा और मांगें स्वीकार कराने में सफलता मिलेगी।

जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों से 1 मई को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ ने हमेशा ऐतिहासिक आंदोलनों के जरिए शिक्षकों के मान-सम्मान की रक्षा की है और यह आंदोलन भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा।

Advertisment

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रांतीय शाखा के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारियों की अनिवार्य भागीदारी होगी। निष्क्रिय रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध जनपदीय कार्यकारिणी कार्रवाई करेगी। साथ ही 1 मई को दूरस्थ विकास खंडों से 200 शिक्षकों और निकटवर्ती खंडों से शत-प्रतिशत उपस्थिति की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्षों व मंत्रियों को सौंपी गई है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, नवेन्दु मिश्रा, अवनीश कुमार, अश्विनी अवस्थी, आनंद गंगवार, संजय मिश्रा, विकास मिश्रा, राकेश रोशन, सचिन अवस्थी, सुमित पाठक, विश्वनाथ प्रताप सिंह, पवन शुक्ला, सीमा सिंह, नीरज सागर और रश्मि सक्सेना सहित अनेक पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए।

ये रहे मौजूद 

साथ ही अरविंद त्रिपाठी, अशोक कुमार, समर खान, शुभम् शुक्ला, अखिलेश कुमार, जुल्फेकार, मुजाहिद हसन खां, विजयकांत शर्मा, रुपेश द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विनीत भटनागर, सलीम खां सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया। संघ के इस निर्णय से जनपद के शिक्षकों में नया जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। संगठन 1 मई को ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ज्ञान और खेल में निखरी प्रतिभाएं

Advertisment
Advertisment