/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/YVZc4M4DbTt4DMpPu0Ze.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद के पुवायां विकास खंड के भटपुरा चंदू गांव के संविलियन विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका चारु आहूजा का आकस्मिक निधन 19 अप्रैल को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। परिजनों के अनुसार, यह दुखद घटना बालिका के जन्म के बाद डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुई। इस घटना से न केवल शिक्षक समाज, बल्कि समूचे जनपद में शोक की लहर है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मोहनगंज स्थित चारु आहूजा के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता मुकेश आहूजा, माता पूनम आहूजा एवं भाई से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की।
समर्पित और संवेदनशील शिक्षिका को खो दिया: जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र
जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज ने एक कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित और संवेदनशील शिक्षिका को खो दिया है। यह अत्यंत दुःखद है कि एक अबोध बालिका के जन्म के साथ ही उसके सिर से मां का साया छिन गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसे किसी भी रूप में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी चिकित्सक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में शिक्षक समाज उनके साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग करेगा। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, पुवायां मंत्री राकेश रोशन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भैंसी नदी संरक्षण पदयात्रा, नदियों को बचाने का संकल्प