Advertisment

Shahjahanpur News : शारदा नहर में डूबने से किशोर की मौत, दूसरे दिन मिला शव

शाहजहांपुर: कस्बे के मोहल्ला मुग़लान निवासी अफजाल बेग के 15 वर्षीय पुत्र हस्सान बेग की शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब हस्सान अपने मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाने गया था।

author-image
Harsh Yadav
शारदा नहर में डूबने से किशोर

शारदा नहर में डूबने से किशोर Photograph: (डिजिटल मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में कस्बे के मोहल्ला मुग़लान निवासी अफजाल बेग के 15 वर्षीय पुत्र हस्सान बेग की शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब हस्सान अपने मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाने गया था।परिजनों के अनुसार, हस्सान सोमवार को अपराह्न चार बजे अपने दोस्तों के साथ शारदा नहर मुख्य ब्रान्च में नहाने के लिए निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रातभर चिंता में बिताने के बाद परिजनों को मंगलवार सुबह मोहल्ले के अन्य बच्चों से जानकारी मिली कि हस्सान सोमवार को नहर में नहाने गया था

जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे फीलनगर गांव के सामने शारदा नहर मुख्य ब्रान्च से हस्सान का शव बरामद हुआ। शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर लेखपाल विवेक वर्मा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।यह घटना नहर में नहाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर करती है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और बच्चों को नहरों में नहाने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर दुख और चिंता का माहौल है। हस्सान एक होनहार छात्र था, जिसकी असमय मृत्यु से मोहल्ले में शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें:- 

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग बना जहरखोरी की वजह, युवक की हालत गंभीर

Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित

Advertisment
Advertisment