/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mv1bKbOQOg3HVdyPPltE.jpeg)
शाहजहांपुर शहर में पैदल गश्त करते एसपी राजेश द्विवेदी और साथ हैं अन्य अधिकारी व पुलिस बल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार की शाम शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त की। उन्होंने गश्त के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर व्यापारियों को संदेश भी दिया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर में व्यापारी वर्ग को पुलिस की अपराधियों पर सख्ती महसूस होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र का पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल निलंबित
भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा उपायों की स्थिति देखी
पुलिस अधीक्षक ने गश्त के दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया, ताकि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और नागरिकों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur मौसमः 10 से 13 अप्रैल तक गरज चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं बारिश भी होगी