Advertisment

मौत: अविवाहित युवक का शव पानी की हौद में मिला.

ग्राम चिनौर निवासी सुनील कुमार अविवाहित था और गांव में ही रहता था। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण जब हौद के पास पहुंचे तो उन्होंने उसमें एक शव को तैरते हुए देखा। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

author-image
Harsh Yadav
मृतक सुनील कुमार  का   शव

मृतक सुनील कुमार का शव Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

अविवाहित युवक का शव पानी की हौद में मिला,

 क्षेत्र में सनसनी सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चिनौर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पानी की हौद में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सुनील कुमार (40 वर्ष) पिता राजाराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 

यह भी पढ़ें :UP B.Ed Entrance Exam 2025: 25 मार्च तक ऐसे करें आवेदन, देखें पूरा प्रोसेस

घटना का विवरण ग्राम चिनौर निवासी सुनील कुमार अविवाहित था और गांव में ही रहता था। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण जब हौद के पास पहुंचे तो उन्होंने उसमें एक शव को तैरते हुए देखा। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हौद से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त सुनील कुमार के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें : गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन

Advertisment

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों का कहना है कि सुनील कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वह अक्सर अकेले रहता था। उन्होंने आशंका जताई कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News

पुलिस कर रही जांच थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों और गांव के कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया

Advertisment
Advertisment