Advertisment

किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी, मां ने हत्या का लगाया आरोप

शाहजहांपुर में 17 वर्षीय किशोरी अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शव तीन दिन पहले सिंधौली क्षेत्र में नहर के किनारे मिला था। मां ने हत्या की आशंका जताई है।

author-image
Harsh Yadav
अंजलि का फाइल फोटो -

अंजलि का फाइल फोटो - Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। तीन दिन पहले सिंधौली क्षेत्र की कोरोकुइयां नहर की पटरी पर एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। मंगलवार शाम को शव की शिनाख्त थाना सदर बाजार क्षेत्र के श्यामतगंज गौटिया निवासी अंजलि (17) के रूप में हुई। अंजलि की मां बबली ने शव के कपड़ों और हुलिए के आधार पर उसकी पहचान की।बबली ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि किसी ने उसकी हत्या करके शव को नहर के किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि उनका पति किशनपाल पिछले डेढ़ महीने से नोएडा में काम कर रहे हैं और उनका बड़ा बेटा अंकित भी वहीं है। 19 जून को बबली किसी काम से बदायूं गई थीं, उस वक्त घर पर अंजलि, पांच वर्षीय वंशिका, 10 वर्षीय रोहित और सात वर्षीय वंश मौजूद थे।

सुबह करीब 10:37 बजे बबली की अंजलि से बात हुई थी, तब वह घर पर ही थी। लेकिन दोपहर करीब एक बजे रोहित का फोन आया कि अंजलि समोसे लेने गई थी और अब तक लौटी नहीं है। इसके बाद बबली ने अंजलि को कई बार कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। शाम को बदायूं से लौटने के बाद वे कैंट चौकी पहुंचीं, जहां से उन्हें सदर थाने भेज दिया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। अंजलि की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और मां बबली लगातार न्याय की मांग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार

Advertisment
Advertisment