/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/vNImHcpM7hdXevUN8qGt.jpg)
मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया Photograph: (वाईबीएन )
जनपद के क्षेत्र कुर्रिया-कला में सुप्रसिद्ध दुर्गा देवी मंदिर के कपाट सात अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए तीन दिनों के लिए खोले जा रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में हर वर्ष लगने वाला यह मेला आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन चुका है।
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
सोमबार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मंदिर के अंदर माता रानी के दर्शन किए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : झोलाछाप की उपचार से महिला की मौत, पुलिस को बताएं बगैर कर दिया अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : वार्ड ब्वाय की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
दुर्गा देवी मेला समिति के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, चिकित्सा और प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला सात अप्रैल को सुबह चार बजे कपाट खुलने के साथ शुरू होगा और नौ अप्रैल को दोपहर दो बजे कपाट पुनः छह माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान देवी मंदिर में हवन, पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मेला समिति की व्यवस्था में सोनपाल सिंह के साथ-साथ जारी गुरुदेव दीक्षित और उनके चारों पुत्र अनुज दीक्षित, मनुज दीक्षित, अमित दीक्षित तथा अरविंद दीक्षित के साथ गांव के तमाम लोग तन-मन से जुटे हुए हैं। ग्रामवासियों और समिति के सदस्यों का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेला पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और पारंपरिक संस्कृति को भी जीवित रखता है।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : परिवार परामर्श केंद्र की सफल पहल, एक दंपति के बीच सुलह कराई गई
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : हिंदू युवा वाहिनी ने वक्फ बोर्ड की अनियमित संपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन