Advertisment

Shahjahanpur News : होमगार्ड ने प्रेमिका की उसकी बेटी के सामने ही कर दी ईंट से सिर कूचकर हत्या

शाहजहांपुर में एक होमगार्ड ने महिला की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। आरोपी होमगार्ड का महिला से काफी समय से अवैध संबंध था। जब महिला ने आरोपी से संबंध खत्म करने की बात कही तो उसने महिला को उसकी बेटी के सामने ही मार डाला।

author-image
Narendra Yadav
होमगार्ड ने महिला का सिर कूचकर हत्या की

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

शाहजहांपुर के बण्डा क्षेत्र के भानपुर गांव में एक होमगार्ड ने महिला की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। आरोपी होमगार्ड का महिला से काफी समय से अवैध संबंध था। जब महिला ने आरोपी से संबंध खत्म करने की बात कही तो उसने महिला को उसकी बेटी के सामने ही मार डाला। बेटी ने बताया कि पुष्पेंद्र मेरी मां के बाल पकड़कर घसीटता हुआ घर तक लाया। फिर उनके सिर पर कई बार ईंट से वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना बंडा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव की है।
 होमगार्ड पुष्पेंद्र (39) और महिला किरन देवी (35) का एक दूसरे से बीते 10 साल से संबंध था। 12 साल पहले किरन के पति राजेश की मौत हो गई ती। पड़ोसी गांव पड़रिया दलेलपुर के रहने वाला होमगार्ड पुष्पेंद्र, किरन के पति का दोस्त था। वह अक्सर घर आता जाता था। जब राजेश की मौत हुई तो उसका आना-जाना और बढ़ गया।पुष्पेंद्र और किरन दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। इसके बाद किरन ने पुष्पेंद्र से बात करना कम दिया। फिर दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गई। पुष्पेंद्र कई दिनों से किरण के घर पर ही रह रहा था। उसकी पत्नी को भी पति के अफेयर की जानकारी थी। इसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था।


बेटी के सामने मां को मार डाला

बेटी ने बताया कि पुष्पेंद्र ने मां के सिर पर पास में पड़ी ईंट से कई बार मारा, जिससे उनके सिर से खून आने लगा। उसने मां का सिर कूच दिया और वहां से भाग गया। मैंने गांव वालों को बुलाया और डायल 112 पर पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment
Advertisment