Advertisment

Shahjahapur News : हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का जायजा लिया

author-image
Harsh Yadav
खननौत नदी तैनात पुलिस बल

खन्नौत नदी में तैनात एसडीआरएएफ Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद मे  हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा हनुमत धाम की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का जायजा लिया और सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- हनुमान जन्मोत्सव: हनुमत धाम पर रामचरित मानस पाठ के साथ उत्सव शुरू

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : गल्ला आढ़ती का शव नाले में मिल , स्वजन ने जताई हत्या की आशंका

Advertisment


उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सतर्क, संवेदनशील एवं अनुशासित रहने हेतु प्रेरित किया, साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हनुमान जयंती को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:मौसम: शाहजहांपुर में आज भी आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर न्यूजः समाजवादियों ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

Advertisment
Advertisment