/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/rIs54JbfglWD6nwKBlnM.jpg)
कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद शाहजहांपुर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2025 में प्रदेश के प्रथम दस जनपदों में लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक न्याय पंचायत स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठियों के आयोजन से पूर्व नामित पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ की गई।
डीएम सिंह ने कहा कि शैक्षिक संगोष्ठियों का मूल उद्देश्य यह है कि कक्षाध्यापक अपनी कार्य योजना और रणनीति प्रस्तुत करें कि वे अपनी कक्षा को उच्च ग्रेड की ओर कैसे अग्रसर करेंगे। साथ ही, नामित पर्यवेक्षण अधिकारियों को ‘माइक्रो ऑब्जर्वर’ की भूमिका में बैठक का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन
मुख्य विकास अधिकारी ने भी शिक्षकों की क्षमता संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी प्रत्येक मासिक बैठक में भाग लेकर अपने न्याय पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों के साथ हैंड-होल्डिंग करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: राजस्व कार्यों की समीक्षा, डीएम ने लगाई अफसरों की क्लास
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: सड़क सुरक्षा पर डीएम सख्त, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसेगा शिकंजा