/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/PhtVm8Xj1bCiqR2hm29E.jpeg)
गोविंदगंज से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकालते पूर्व सैनिक और शहर लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के गोविंद गंज से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेनाओं की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुँचाने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। यात्रा का समापन धंटाधर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 100 पूर्व सैनिक सुबह 9 बजे अपने-अपने सेवा पदक, बैज और कैप पहनकर एकत्र हुए और पूरे सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।यात्रा के प्रारंभ से पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता व आयोजक राजू बग्गा द्वारा वीर नारियों पुष्पा सिंह एवं रंजीत कौर का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त, कारगिल युद्ध में अपने एक पैर की बलि देने वाले वयोवृद्ध सूबेदार मेजर श्री कृष्ण राठौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/uaV0GqBQEk1QqXpBus1Y.jpeg)
उनके साथ-साथ अन्य 5 वरिष्ठ व उम्रदराज पूर्व सैनिकों को भी मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें कई ऐसे थे जिन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन के कीमती वर्ष समर्पित किए। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला, जिसमें आमजन भी सम्मिलित होकर सेनाओं के प्रति अपना आदर और समर्थन प्रकट कर रहे थे।समापन समारोह में वक्ताओं ने भारतीय सेना के बलिदान, अनुशासन और देशप्रेम की सराहना की और युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवकों और समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रही।इस प्रकार यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, सम्मान और एकजुटता का प्रतीक बनकर संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर न्यूज: अचानक पहुंच गए एसपी, थाने में मची हलचल!
शाहजहांपुर न्यूज: पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दोषी को 8 साल की सजा, छह हजार जुर्माना
हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद
Rinku Singh और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय, 18 नवंबर को वाराणसी में बजेगी शहनाई