Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर स्टेशन पर तकनीकी खामियों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित,अव्यवस्थाओं से यात्री परेशान,

शाहजहांपुर। बुधवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दो अलग-अलग घटनाओं के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली घटना दोपहर करीब 1:39 बजे घटी, सिग्नल फेल हो जाने के कारण ट्रेन को करीब 40 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा रहना पड़ा।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद मेंबुधवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दो अलग-अलग घटनाओं के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली घटना दोपहर करीब 1:39 बजे घटी, जब जम्मू से कोलकाता जाने वाली 13152 कोलकाता एक्सप्रेस डाउन लाइन पर पहुंची। सिग्नल फेल हो जाने के कारण ट्रेन को करीब 40 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा रहना पड़ा। सिग्नल हरा नहीं होने के कारण चालक ने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया। तकनीकी कर्मचारियों ने सिग्नल को दुरुस्त करने के लिए प्रयास किया, लेकिन इस दौरान भीषण गर्मी में यात्री बेहद परेशान नजर आए। पूछताछ काउंटर पर जाकर जब यात्रियों ने जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि सिग्नल फेल हो गया है। करीब 40 मिनट बाद जब ट्रेन ने दोबारा गति पकड़ी, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें:-क्रिकेट : यू.पी. चैलेंजर ट्रॉफी में शाहजहाँपुर के तीन खिलाड़ी चयनित

दूसरी ओर, शाहजहांपुर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इंजन स्टार्ट नहीं होने के कारण चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेलवे अधिकारियों ने वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही पुराना इंजन स्टार्ट हो गया। इस पूरे घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब 90 मिनट तक खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इंजन में तकनीकी कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-शाहजहाँपुर में सामने आया शोले फ़िल्म जेसा हाईवोल्टेज ड्रामा | YOUNG Bharat News

इसके अलावा, लखनऊ-कानपुर रूट पर एक महीने से चल रहा मेगा ब्लॉक भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह शुरू नहीं हो पाया है। खासकर काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस और सीतापुर पैसेंजर ट्रेन अब तक शुरू नहीं हो पाई हैं, जिससे यात्रियों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि इन ट्रेनों का संचालन कब से शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहाँपुर में इंसाफ की जीत, दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कारावास

Advertisment

यह भी पढ़ें:- प्रशासन : शाहजहाँपुर दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, दो दिवसीय कार्यक्रम तय

Advertisment
Advertisment