शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विकासखंड तिलहर स्थित प्राथमिक विद्यालय चकुलिया की दो शिक्षिकाएं प्रियंका और राजवती बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी से मिलीं और खंड शिक्षा अधिकारी तिलहर के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई।
शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्वीकृत अवकाश के बावजूद उनका वेतन रोक दिया गया। इतना ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें अपमानित किया गया और धमकाया भी गया। शिक्षिकाओं ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार जनपद स्तर पर शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश गंगवार, प्रदीप सिंह और दिलीप सिंह यादव भी शिक्षिकाओं के समर्थन में मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि कुछ स्वयंभू शिक्षक नेता जो कभी शिक्षक हित में आगे नहीं आए आज खंड शिक्षा अधिकारी के पक्ष में खड़े होकर शिक्षकों के उत्पीड़न को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो शिक्षक संघ बीएसए कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षक समाज अपने साथियों के सम्मान और अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगा।
यह भी पढ़ें:
shahjahanpur news: फर्जी गोवंश सत्यापन पर दर्ज होगी FIR, डीएम अफसरों को चेताया
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर कैंटर ने 7 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत
शाहजहांपुर में एमडीआर-टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, अब सिर्फ छह माह खानी होगी दवा