/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/tragic-accident-in-shahjahanpur-canter-crushed-7-people-on-the-highway-2025-06-27-14-11-09.png)
कैंटर ने 7 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फीलनगर गांव के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवारों से बात कर रही कार को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाराबंकी निवासी योगेश कुरील, विवेक मिश्रा और रामपुर निवासी मुबस्सर अली की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य घायल हुए लोगों में बाराबंकी के नरेश चौधरी, महेश, शिवकुमार और रामपुर के जुनैद शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना अध्यक्ष जुगल किशोर पाल ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें एक राहगीर से देर रात मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल टैंकर, कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है।हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण टैंकर की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। इस हृदयविदारक दुर्घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में जूनियर इंजीनियर संगठन का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन