/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/UOE1FMK8AjQIvX89fUPJ.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
महिलाओं में बढ़ते सर्विक्स कैंसर के खतरे को देखते हुए 'उड़ान एक उम्मीद' संस्था द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर निपुण नर्सिंग होम की वरिष्ठ डॉक्टर पुनीता अग्रवाल ने छात्राओं, शिक्षिकाओं व अन्य स्टाफ को सर्विक्स कैंसर की रोकथाम, टीकाकरण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:एयर एक्सरसाइज: फाइटर प्लेन की गगनभेदी आवाज से गूंजेगा आज शाहजहांपुर
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सर्विक्स कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो सही समय पर टीकाकरण और जानकारी के अभाव में जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने टीके की उपयोगिता और उसके प्रभाव को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ समझाया और बताया कि यह टीका किशोरावस्था में ही लगवाना ज्यादा प्रभावी होता है। संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में इस टीके को लेकर जागरूकता न के बराबर है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे अभिभावकों ने भी अपनी बेटियों को यह टीका नहीं लगवाया है। कुछ लोग तो इस टीके के नाम तक से अपरिचित हैं। ऐसे में सबसे पहले लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:एयर एक्सरसाइज: फाइटर प्लेन की गगनभेदी आवाज से गूंजेगा आज शाहजहांपुर
नीलम गुप्ता ने यह भी बताया कि उनकी संस्था विगत दो माह से लगातार विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चला रही है, और अनुभव के आधार पर कहा कि एक ही विद्यालय में बार-बार जाकर जानकारी देना पड़ता है, क्योंकि यह विषय बहुत गंभीर है और इससे जुड़ी भ्रांतियां समाज में व्याप्त हैं। इस अभियान में संस्था की सहसचिव रेखा मोदी, मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।\
यह भी पढ़ेंShahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू