/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/tWJoPsCg5AzyZ0FP8ECW.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
राममूर्ति इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर आयोजित अंडर-19 मंडल स्तरीय ट्रायल मैच में शाहजहांपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीलीभीत को 43 रनों से हराया।
मैच में पीलीभीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत में उनका यह फैसला सही साबित हुआ, जब शाहजहांपुर के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। इस मुश्किल वक्त में कप्तान आकर्षित वर्मा ने मोर्चा संभाला और 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने रामगोपाल (50 रन) के साथ मिलकर 100 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। अभिनव ने भी 13 रन का योगदान दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/2qDcK8NIa2KXOSDqpIWl.jpg)
पीलीभीत के गेंदबाज गगन ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।
शाहजहांपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पीलीभीत की ओर से गंगन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट झटके और शाहजहांपुर की बल्लेबाजी को झटका देने का प्रयास किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पीलीभीत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही । टीम के बल्लेबाज लगातार अंतराल पर आउट होते रहे । आदित्य ने संघर्ष करते हुए सर्वाधिक 41 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके । नतीजतन पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई। शाहजहांपुर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। प्रतीक कुमार और रंजीत ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दिव्य विभु, उत्कर्ष ने दो और निकित ने एक विकेट लेकर पीलीभीत की पारी को समेटने में योगदान दिया।
यह जानकारी जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज यादव ने दी। मैच का आयोजन पूरी तरह से खेल भावना के अनुरूप संपन्न हुआ ।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सांप-सीढ़ी के खेल में छिपा पर्यावरण और नदी संरक्षण का संदेश, विजेता सम्मानित