Advertisment

Shahjahanpur News : सांप-सीढ़ी के खेल में छिपा पर्यावरण और नदी संरक्षण का संदेश, विजेता सम्मानित

शाहजहांपुर के ऑल सेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध व सांप-सीढ़ी प्रतियोगिता आयोजित। जिसमें मुख्य अतिथि व अधिकारियों द्वारा छात्रों को पर्यावरण व नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
साक्षी रस्तोगी

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को ऑल सेंट स्कूल में जिला गंगा समिति व वर्क संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी और जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया।

निबंध प्रतियोगिता में द्वैविक रहे प्रथम

इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें द्वैविक शुक्ला ने प्रथम स्थान हासिल किया। अर्शी राठौर को द्वितीय तथा काव्या वर्मा को तृतीय स्थान मिला। वहीं पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषयक सांप-सीढ़ी प्रतियोगिता में अर्चित व काव्या विजेता बने, जबकि मानवी व द्वैविक उपविजेता रहे।

साक्षी रस्तोगी
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
साक्षी रस्तोगी
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूपक श्रीवास्तव ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के छोटे-छोटे प्रयासों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिजली बचाने, जल संरक्षण करने और पौधारोपण जैसे कार्यों के जरिए बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से आगे बढ़े

प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए युवाओं से अपील की कि वे अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प लें। वर्क संस्था के टीम लीडर मोहम्मद रेहान ने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना को आत्मसात करते हुए सबको पृथ्वी संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

साक्षी रस्तोगी
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने विश्व पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जिला गंगा समिति द्वारा संचालित जन-जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन गंगा और ज्ञान गंगा अभियान के तहत लगातार इस तरह के आयोजनों से आमजन को जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वर्क संस्था के युवा स्वयंसेवी मोहम्मद फैज़ ने किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय समन्वयक तशकीन शगुफ्ता और मोहम्मद फैज़ शामिल रहे। आयोजन में विद्यालय स्टाफ के साथ मोहम्मद अदीब व मोहम्मद उमैर ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

साक्षी रस्तोगी
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अंत में विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, टी-शर्ट और 'चाचा चौधरी संग गंगा की बात' विषयक कॉमिक्स देकर सम्मानित किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : नगर निगम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन

Advertisment
Advertisment