/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/LcrMucrwzJMGd8hF9ysi.jpg)
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने परशुराम मंदिर में की पूजा, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे परशुराम कुण्ड (रामताल) स्थित भगवान परशुराम मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की। वे अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान परशुराम की आराधना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें:- प्रशासन : शाहजहाँपुर दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, दो दिवसीय कार्यक्रम तय
यह भी पढ़ें:-क्रिकेट : यू.पी. चैलेंजर ट्रॉफी में शाहजहाँपुर के तीन खिलाड़ी चयनित
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बताया कि रामताल क्षेत्र में वर्षों से अतिक्रमण था, जिसे हाल ही में प्रशासन द्वारा हटाया गया है। अब वहां धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से आवश्यक निर्माण कार्य कराने की आवश्यकता है। इस पर मंत्री प्रसाद ने पूरी संवेदनशीलता के साथ मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें:- शाहजहाँपुर में सामने आया शोले फ़िल्म जेसा हाईवोल्टेज ड्रामा | YOUNG Bharat News
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहाँपुर में इंसाफ की जीत, दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कारावास