Advertisment

Shahjahanpur News : ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत, बंजर भूमि को बचाने की मांग

जलालाबाद तहसील के गांव रौली बौरी के ग्रामीणों ने गांव की सार्वजनिक बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के प्रयासों को लेकर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव से गुहार लगाई है।

author-image
Harsh Yadav
उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव

उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जलालाबाद तहसील के गांव रौली बौरी के ग्रामीणों ने गांव की सार्वजनिक बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के प्रयासों को लेकर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित सड़क किनारे की गाटा संख्या 525 पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही जुम्मा, गरीबू सहित कुछ अन्य लोग इस जमीन पर मिट्टी, कंडा और पन्नी डालकर अतिक्रमण की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह लोग पहले भी सरकारी भूमि पर कब्जा कर चुके हैं और बाद में उसे बेच भी चुके हैं। इसी प्रकार गांव के पास स्थित गाटा संख्या 633 पर भी मिट्टी डलवाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: राजस्व कार्यों की समीक्षा, डीएम ने लगाई अफसरों की क्लास

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है, वह ग्राम समाज की जमीन है और उसका उपयोग सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाना प्रस्तावित है। गांव में आरआरसी सेंटर बनना है और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सोख्ता गड्ढा (सोकपिट) का निर्माण भी इसी भूमि पर प्रस्तावित है।ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की कि वे तत्काल प्रभाव से ग्राम समाज की जमीन की नाप करवाएं, अतिक्रमणकारियों को हटवाएं और जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर उसे सार्वजनिक हित में उपयोग के लिए सुरक्षित करवाएं एसडीएम  दुर्गेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि संबंधित गाटा संख्याओं की पैमाइश कर वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए और अवैध कब्जा पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की इस पहल से गांव में विकास कार्यों के लिए भूमि सुरक्षित होने की उम्मीद जगी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: आजीवन सजा में उम्मीद की कलम, जेल अधीक्षक की पहल पर बंदियों ने की बोर्ड परीक्षा पास

Advertisment
Advertisment