/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/Kb240q37mI8bsjQrZLit.jpg)
उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद तहसील के गांव रौली बौरी के ग्रामीणों ने गांव की सार्वजनिक बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के प्रयासों को लेकर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित सड़क किनारे की गाटा संख्या 525 पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: राजस्व कार्यों की समीक्षा, डीएम ने लगाई अफसरों की क्लास
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है, वह ग्राम समाज की जमीन है और उसका उपयोग सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाना प्रस्तावित है। गांव में आरआरसी सेंटर बनना है और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सोख्ता गड्ढा (सोकपिट) का निर्माण भी इसी भूमि पर प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: आजीवन सजा में उम्मीद की कलम, जेल अधीक्षक की पहल पर बंदियों ने की बोर्ड परीक्षा पास