/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/Kzu7cdHOrpuhOKRQKQ5f.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफात हुसैन ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल पूरी तरह से गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों के हित में है। इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता से देखरेख और वास्तविक हकदारों तक लाभ पहुंचाना है।
हुसैन मंगलवार को रोजा मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि जिन लोगों ने वक्फ संपत्ति समाज और मजहब की भलाई के लिए दी थी, उनका उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी का उपयोग गरीब और बेसहारा मुसलमानों की मदद में किया जाएगा, ना कि निजी हितों के लिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे माफिया अब अपने स्वार्थ के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
शफात हुसैन ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जरूरी है। कई स्थानों पर मुतवल्ली अपने निजी स्वार्थ के लिए वक्फ संपत्तियों की फरोख्त कर रहे हैं, जिससे मूल उद्देश्य समाप्त हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल से किसी भी सच्चे मुसलमान का नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे वक्फ संपत्तियों पर हो रहे विकास कार्यों से समाज के कमजोर वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस दौरान उनके साथ सरदार तीरथ सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सपा सांसद पर हमले का विरोध, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : गोशाला परिसर में विकसित होगा छह हेक्टेयर में बनेगी सुंदर पिकनिक स्पॉट