महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस में की शिकायत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के जलालाबाद तहसील के गांव किरतापुर में अवैध कब्जे के कारण गलियों में पानी भरने की समस्या से ग्रामीण खासकर महिलाएं परेशान हैं। गांव की महिलाओं ने उप जिला अधिकारी (एसडीएम) दुर्गेश यादव के कार्यालय पहुंचकर इस समस्या को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम उस समय जिला मुख्यालय में एक बैठक में होने के कारण अनुपस्थित थे, इसलिए महिलाओं ने उनके स्टेनो देवेश कुमार को पत्र सौंपकर कब्जा हटाने की मांग की।महिलाओं ने बताया कि गांव में एक तालाब है, जिसमें गांव की नालियों का पानी जाता है। बरसात के मौसम में बारिश का पानी भी इसी तालाब में जमा होता है। लेकिन कुछ दबंग व्यक्तियों ने तालाब के चारों ओर कब्जा कर लिया है, जिससे नालियों का पानी तालाब में सही तरह से नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण से गलियों में जलभराव हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।
जलभराव के कारण गली-मोहल्लों में आवागमन मुश्किल हो गया है और बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। महिलाओं ने एसडीएम से आग्रह किया है कि वे इस अवैध कब्जे को तुरंत हटवाकर तालाब को साफ कराएं ताकि नालियों का पानी तालाब में सही तरह से बह सके और गांव को जलभराव से राहत मिल सके।एसडीएम दुर्गेश यादव ने इस मामले में कहा कि वे जल्द ही जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, और जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई न हुई तो स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए प्रशासन से अपेक्षा है कि वे शीघ्र ही इस मामले में कदम उठाएं और गांववासियों को राहत दें।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन
Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया
शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह