Advertisment

मौसम: अगले तीन घंटे में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

जनपद और आसपास के जिलों में अगले तीन घंटे में तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे गेहूं की फसल के खराब होने की संभावना है। इससे किसान चिंतित हो उठे हैं।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

मौसम Photograph: (इंटर्नेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

शाहजहांपुर जनपद और आसपास के जिलों में तीन घंटे के भीतर आंधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस आंधी बारिश से किसानों को नुकसान की संभावना है। इस संबंध में किसानों को सचेत रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने सभी मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर आंधी तूफान की सूचना दी। कहा गया कि अगले तीन घंटों में बदायूं, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर जिलों और आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस सूचना से किसान सचेत हो गए। कुछ किसानों ने गेहूं की फसल को बचाने का इंतजाम कर लिया। अधिकांश फसल खेतों में खड़ी है। 

किसानों को सचेत करते हुए कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसान कटाई और मडाईं में सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना, अलर्ट जारी

Advertisment
Advertisment