Advertisment

मौसम : 23 जिलों में मध्यम से भारी तथा 51 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा के आसार, अलर्ट जारी

मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में फिर से बादल घिर आए है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में हल्की से भारी तथा 51 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है। इससे नदियों का जलस्तर भी बढ जाएगा। जिले में गंगा, गर्रा आदि नदियां पहले उफान पर हैं।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर और मौसम का हाल

शाहजहांपुर और मौसम का हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः भादौं मास के अंतिम चरण में मौसम का मिजाज तेज से बदल रहा है। शनिवार को रात में बादल घिर आए है। इससे वर्षा की संभावना प्रबल हो गई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में हल्की से भारी तथा 51 जिलों में तेज हवा के साथ सामान्य व हल्की वर्षा की संभावना जताई है। बादलों को देख बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के दिलों की धडकने तेज हो गई हैं। 

इन जिलों में भारी वर्षा व तेज हवा का अलर्ट जारी

राज्य कृषि मौसम केंद्र ने 31 अगस्त को मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, राय बरेली, अमेठी, आगरा, हाथरस, मथुरा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, में मेघगर्जना के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान आकाशीय बिजली तथा 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा  के भी संकेत दिए गए हैं। 

रुहेलखंड से बुंदेलखंड तक इन 51 जिलों में हो सकती हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा अतुल सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूरे उत्तर प्रदेश व पश्चिमी भारत में बादल छा गए हैं। बताया कि यूपी में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, आगरा, फ़िरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में हल्की से मध्यम वर्षा  के आसार प्रबल हो गए है। बताया इस दौरान मेघगर्जना भी होगी। तेज गरज, चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा भी चलने की संभावना है। 

यह भी पढें

Advertisment

Weather Forecast:उत्तराखंड और हिमाचल  में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा, दिल्ली में गरजेंगे बदरा

रहिए अपडेट, जानिए 1 सितंबर से क्या-क्या बदल रहे हैं नियम: आधार व पोस्टल सेवाओं में होंगे बदलाव

मौसम विभाग अलर्ट

Weather : गाजियाबाद मौसम रिपोर्ट — 30 अगस्त 2025

Advertisment
Advertisment