Advertisment

Weather News : शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार

शाहजहांपुर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है और हीटवेव की चेतावनी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।बाजारों में सन्नाटा छाया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर का मौसम

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है और शाहजहांपुर इसका सबसे ताजा उदाहरण बन गया है। बुधवार को जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई।

दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, दुकानों पर ग्राहकों की संख्या घट गई और अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। लू चलने के कारण दोपहर में बाहर निकलना खतरनाक हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक जिले में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। 27 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। विभाग ने लोगों को धूप में अधिक समय तक न रुकने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।

अगले दिनों का अनुमान

25 अप्रैल: अधिकतम तापमान 41°C

26 अप्रैल: 40°C

27 अप्रैल: 38°C

हल्की राहत की उम्मीद 28 अप्रैल से जताई जा रही है।

तेज गर्मी और हीटवेव को देखते हुए आवश्यक है कि जिला प्रशासन, विद्यालय और आमजन पहले से ही सुरक्षा उपायों को अपनाएं ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : 24 को किसान बैठक, कृषकों और अधिकारियों को आमंत्रण

Advertisment
Advertisment
Advertisment